Call Us Today! 05962-235408 / +91-8395812585 /+91 9627270266 | [email protected]
Loading...

राजकीय संस्थानों के अनुसार ही मिलेगा प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : होटल मैनेजमेंट तथा पर्यटन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जय श्री कालेज अल्मोड़ा ने मुहिम शुरू कर दी है। यह कालेज भी अब राजकीय संस्थानों के मानकों तथा फीस के अनुसार छात्र-छात्राओं को उक्त प्रशिक्षण देगा।

जय श्री कालेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि पहाड़ की जो छात्र-छात्राएं होटल मैनेजमेंट तथा पर्यटन के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने चाहते है, उनके लिए यह हित में है। उनका कहना है कि अल्मोड़ा अथवा राज्य के अन्य सरकारी होटल मैनेजमेंट कालेज जिन मानकों व फीस पर राज्य के छात्र-छात्राओं को उक्त रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करते है, उन्हीं मानकों व फीस पर अब जयश्री कालेज अल्मोड़ा तथा इसकी शाखा बिंता भी छात्र-छात्राओं को यह प्रशिक्षण देगा। इसके लिए बकायदा शीतकालीन प्रशिक्षण सत्र शुरू कर दिया गया है। चेयनमैन का कहना है कि उत्तराखंड के अधिकतर छात्र कम फीस के चलते सरकारी कालेजों की ओर रूख करते हैं वहीं कई छात्र-छात्राएं सरकारी सीटों पर चयनित नहीं होने से तकनीकी शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। इसलिए जयश्री कालेज इन छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने को कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन प्रशिक्षण सत्र के लिए एडमिशन 31 दिसंबर तक चलेंगे। वहीं ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए एडमिशन एक जुलाई से 31 अगस्त तक चलेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि जयश्री कालेज में उन छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार की मासिक आय पांच हजार रूपये प्रतिमाह से कम हो या वह बीपीएल कार्ड धारक हो। इसके लिए आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

2019-02-08T15:06:53+00:00